Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 11:28 am IST


केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की कवायद तेज


रुद्रप्रयाग- केदारनाथ यात्रा में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जल्द सोनप्रयाग, गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ तक निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे खुलेंगे। यात्रा में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पानी, भोजन, स्वास्थ्य और रात्रि प्रवास की उचित व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली, छांनी कैंप और केदारपुरी में कितने यात्री ठहराए जाएंगे, इसके लिए जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों से स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट देने को कहा है, जिससे समयबद्ध व्यवस्थाएं पूरी की जा सके। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि यात्रा में मूलभूत सुविधाएं बेहतर की जाएंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। संबंधित विभागों को तय समय में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए कहा गया है। मैं स्वयं भी रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक पुन: यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए जाऊंगा।