Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 4:37 pm IST


लोनिवि और पालिका ने मलवे से पटा खुदवाया नाला


सितारगंज : नगर के आंबेडकर प्रतिष्ठान व आसपास जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम के निर्देश पर लोनिवि और पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था की। टीम ने जेसीबी से खुदान कर नाले की सफाई शुरू कराई। शुक्रवार तक नाले से जल निकासी पूरी तरह से सुचारु हो जाएगी।पूर्व सभासद भीष्म नारायण विद्रोही ने 26 सितंबर को सीएम पोर्टल पर जलभराव की शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही 27 सितंबर को एसडीएम तुषार सैनी को भी ज्ञापन देकर लोनिवि के नगर में सौंदर्यीकरण के कार्यों पर कई सवाल उठाए थे। कहा था कि बाईपास पानी की टंकी के पास से पानी निकासी द्वार पूर्व में संचालित था जहां से वार्ड एक पूर्वी इलाके के पानी का निकास होता था। लोनिवि ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के निकासी द्वार पूर्ण रूप से बंद कर दिया।ससे ऊपरी इलाकों में जलभराव की समस्या विकराल रूप से बन गई। दैनिक दिनचर्या के पानी का निकास भी बंद हो गया।