Read in App


• Fri, 28 May 2021 9:09 am IST


बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए अड़े साधु-संत


चमोली-बदरीनाथ धाम के दर्शन की मांग पर अड़े दो साधु पिछले पांच दिनों से धाम में अपने-अपने आश्रम में आमरण अनशन कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों की टीम के साथ एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने साधुओं से वार्ता की, लेकिन साधु भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के बाद ही भोजन ग्रहण करने की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम ने बताया कि साधुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनका ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर सामान्य है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर धाम में कई सालों से रह रहे मोनी बाबा और भगवता दास के साथ ही करीब 15 साधु-संत धाम पहुंच गए थे, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के चलते किसी को भी बदरीनाथ धाम के दर्शनों की अनुमति नहीं मिल पाई। मोनी बाबा का कहना है कि वे पिछले 30 सालों से बदरीनाथ धाम में रहते हैं। गुरु परंपरा का निर्वहन करते हुए वे छह माह तक भगवान बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद ही अन्न ग्रहण करते हैं, लेकिन इस बार धाम के दर्शन की अनुमति नहीं मिली है।