Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Aug 2021 9:42 am IST


आशाओं की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित


विकास खंड कीर्तिनगर क्षेत्र की आशाएं शुक्रवार को पांचवें दिन भी तहसील मुख्यालय में धरने पर डटी रहीं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम व बच्चों को विटामिन ए वितरित किए जाने के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर धरने पर बैठी आशाओं ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार और धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। वहीं सीएचसी प्रभारी कीर्तिनगर डा. अर्चना सिंह ने बताया कि दिव्यांगों के वैक्सीनेशन के लिए आशाओं से गांव की सर्वे मांग गई थी, लेकिन कार्यबहिष्कार के कारण अभी तक यह आंकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। जबकि बच्चों को विटामिन ए की खुराक और सुक्ष्म पोषण किट वितरित किए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाना था। धरना देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, उपाध्यक्ष ममता, मीनाक्षी, बीना, अनिता, बबीता, छुन्ना, विजय लक्ष्मी, गोदांबरी, कमला आदि मौजूद थी।