Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 12:00 pm IST


उत्तराखंड के मौसम का बदला-बदला मिजाज, पहाड़ों में अलर्ट जारी


देहरादून :पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर देर शाम हल्की वर्षा और ओलावृष्टि हुई।आज यानी सोमवार को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। पहाड़ों में वर्षा-ओलावृष्टि के साथ ही चोटियों पर हिमपात के आसार हैं। गैरसैंण में भी ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमपात के आसार हैं। पहाड़ों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम :
देहरादून, 30.1, 15.7
ऊधमसिंह नगर, 30.0, 12.8
मुक्तेश्वर, 21.6, 8.2
नई टिहरी, 21.0, 10.8