Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

Dating Based Reality Show में भिड़ीं उर्फी और साक्षी, हुई तीखी बहस, जानें वजह


टेलीविजन के एमटीवी पर प्रसारित हो रहे डेटिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद और साक्षी द्विवेदी  शो के आगामी एपिसोड में तीखी बहस करती हुईं नजर आएंगी। शो में आप देख सकते हैं कि साक्षी के कमेंट के बाद उर्फी जावेद काफी परेशान हो जाती हैं। दरअसल, साक्षी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से उर्फी पर कुछ पर्सनल कमेंट करती हैं जिसे  सुनकर उर्फी भड़क जाती हैं और अपनी पॉपुलैरिटी की तरफ इशारा करके साक्षी पर तीखा पलटवार करती हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया स्टार साक्षी की उम्र अभी महज 20 साल  है। वह उर्फी के फैशन स्टाइल को लेकर कहती हैं, ‘अपने ड्रेसिंग स्टाइल को देखो।’  साक्षी की इस बात से उर्फी नाराज हो जाती हैं और कहती हैं, ‘मैं तुम्हें जानती हूं, तुम साक्षी द्विवेदी हो सही, 1 मिलियन फॉलोअर्स, 7000 लाइक्स, जाकर अपना मुंह देखो।’ इसके बाद शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी और सनी लियोन कहते हैं कि सभी लड़कियों को लड़कों से मिलने के लिए लड़ना होगा। बता दें कि एमटीवी पर ‘स्प्लिट्सविला एक्स4’ बीते 12 नवंबर को शुरू हुआ था।