Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 1:35 pm IST


बेस अस्पताल में लगेगा ओपीडी सूचना संबंधी बोर्ड


राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में डॉक्टरों के कार्य दिवस और ओपीडी कक्ष जानने के लिए मरीजों व तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल के गेट के पास डिस्पले बोर्ड पर यह जानकारी मिल जाएगी कि आज किस चिकित्सक की ओपीडी होगी। बेस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों/संकाय सदस्यों की ओपीडी के अलग-अलग दिन निर्धारित हैं। इसके लिए हेल्प डेस्क में पूछताछ करनी पड़ती है। इसके अलावा कई विभागों की मरीजों को जानकारी नहीं हो पाती है। इसके चलते कई बार मरीज इधर से उधर भटकते रहते हैं। इस झंझट को खत्म करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने प्रवेश द्वार के समीप डिस्पले बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों की ओपीडी संबंधी सूचना का बोर्ड लगाया जाएगा।