ऐसा लग रहा है कि साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री काफी खुशियों भरा साबित होगा। एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, दूसरी तरफ कई सेलेब कपल इस साल अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। केएल राहुल-अथिया शेट्टी और मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा शादी के बंधन ने बंध चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड की ‘शेरशाह’ जोड़ी भी विवाह बंधन में बंधने जा रही है।
बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही नए जीवन की शुरुआत करने वाले हैं। राजस्थान के जैसलमेर में इनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी के साथ ही इस सेलेब्रिटी कपल के वेडिंग आउटफिट को लेकर भी खास तैयारी की गई है। खबरों की मानें तो कियारा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी। इनकी शादी से जुड़ी खबरों की मानें तो कल यानी 4 फरवरी से इनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे और 6 फरवरी को ये दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे।