रुद्रप्रयाग-जखोली ब्लॉक के बड़मा क्षेत्र को जोड़ने वाला तिमली-किरोड़ा तल्ला मोटर मार्ग बारिश से बदहाल है। मार्ग पर कई स्थानों पर तो दोपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मोटर मार्ग सुधारीकरण की मांग की है। बड़मा पट्टी के नेरा, बष्टा, मरोड़ा, किरोड़ा, उत्तरसू आदि गांवों को जोडऩे के लिए लोनिवि की ओर से पांच किमी तिमली-किरोड़ा तल्ला मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है।