रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग द्वारा स्वच्छता पर कार्य करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने पर्यावरण मित्रों की भूमिका को समाज के लिए अहम बताया। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पर कार्य करने वाले 84 फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र सिंह झिंक्वाण, स्वच्छ भारत मिसन के ब्रांडअम्बेस्डर जसपाल भारती आदि मौजूद थे।