Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 1:38 pm IST

एक्सक्लूसिव

कॉर्बेट पार्क से पुरानी जिप्सियां हटाने की उठी मांग


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के के लिए और जैव विविधता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। लाखों पर्यटक इनके दीदार के लिए देश-विदेश से हर साल यहां पहुंचते हैं। पार्क में 10 साल से पुरानी जिप्सियां भी चलाई जा रही हैं। इन अवैध जिप्सियों से निकलने वाले प्रदूषण से वन्यजीवों की जान को खतरा बना हुआ है। वन्यजीव प्रेमी इन जिप्सियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो मामले को हाईकोर्ट ले जाया जाएगा। डॉ. रविंद्र शुक्ला ने कहा कि यह एक बहुत गंभीर मामला है  यहां पर 350 से ज्यादा जिप्सियां कॉर्बेट के अलग.अलग जोन में चलाई जा रही हैं।