जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के के लिए और जैव विविधता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। लाखों पर्यटक इनके दीदार के लिए देश-विदेश से हर साल यहां पहुंचते हैं। पार्क में 10 साल से पुरानी जिप्सियां भी चलाई जा रही हैं। इन अवैध जिप्सियों से निकलने वाले प्रदूषण से वन्यजीवों की जान को खतरा बना हुआ है। वन्यजीव प्रेमी इन जिप्सियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो मामले को हाईकोर्ट ले जाया जाएगा। डॉ. रविंद्र शुक्ला ने कहा कि यह एक बहुत गंभीर मामला है यहां पर 350 से ज्यादा जिप्सियां कॉर्बेट के अलग.अलग जोन में चलाई जा रही हैं।