Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 6:30 am IST

मनोरंजन

शरवरी वाघ के डेब्यू ऑफ द ईयर IIFA अवार्ड से खुश हैं सनी कौशल, सोशल मीडिया पर दी बधाई


सनी कौशल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। 32 वर्षीय हंक विक्की कौशल के भाई हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले कुछ महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सनी अभिनेत्री शरवरी वाघ को डेट कर रहे हैं।

सनी और शरवरी अक्सर अपने लिंक-अप के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रुमर्ड गर्लफ्रेंड की एक तस्वीर शेयर की। सनी ने IIFA में अवॉर्ड लेते हुए शरवरी की एक तस्वीर शेयर की। सनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “Couldn’t be prouder Sharu. You deserve this and so so so much more. Congratulations Sharvari. Big tight hug”