Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 10:30 pm IST


उत्तराखंड में भीषण हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत..15 घायल


उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बागेश्वर में कपकोट के शामा मोटर मार्ग के जसरोली नामक स्थान पर बड़ी वाहन दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में पाँच लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। मरने वाले सभी लोग बंगाली पर्यटक बताये जा रहे हैं… अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शामा के पास फरसाली के बेटोप नाले में दो टूरिस्ट वाहनों के चालक संतुलन खो बैठे। दोनों वाहन आपस में टकराए और इसके बाद एक वाहन खाई में गिर गया। दुर्घटना में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत की सूचना है। जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन, पुलिस और राजस्व की टीम घटना स्थल पहुंच गई है। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। जबकि मृतकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। फरसाली में टूरिस्ट का वाहन गिर गया है। हादसे में पांच बंगाली पर्यटकों के मौत की सूचना है। साथ ही 15 घायल हैं। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी। जिला प्रशासन की टीम मौके को रवाना।