DevBhoomi Insider Desk • Tue, 26 Oct 2021 3:40 pm IST
वीडियो
रिक्शावाले के साथ भागी करोड़पति की पत्नी
खबर मध्य प्रदेश से आ रही है जहां एक करोड़पति की पत्नी एक रिक्शा वाले के साथ पूरे 47 लॉख रुपए लेकर भाग गई है । बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर से 47 लाख रुपए लेकर रिक्शावाले के साथ भागी इस महिला का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है । जबकि पुलिस ने आरोपी रिक्शा वाले के एक दोस्त के पास से ₹30 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं । बताया जा रहा है की आरोपी महिला 21 अक्टूबर को अपने से 13 साल छोटे रिक्शा वाले के साथ भाग गई थी और वह अकेली नहीं गई थी बल्कि अपने साथ घर से 47 लाख रुपए भी साफ कर ले गई । जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी कारोबारी की 45 वर्षीय पत्नी का अपने से 13 साल छोटे ऑटो रिक्शा चालक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसके साथ घर से भाग गई है । साथ ही भागते समय दोनों ने करीब 30 लाख रुपये रितेश ठाकुर नामक युवक को दिए थे और बाकि 17 लाख रुपये लेकर दोनों साथ लेकर गए थे । फिलहाल पुलिस दोनो आरोपियों की तलाश कर रही है ।