देहरादून के जीएमएस रोड स्थित विनायक ओकीनावा का शुभ आरंभ कंपनी के नेशनल सेल्स हेड श्री संजय चटर्जी द्वारा किया गया। ओकीनावा का भारत में खुलने वाला यह पहला गैलेक्सी स्टोर है ।
![](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/devbhoomi-insider.appspot.com/o/image%2Fnews%2F20211206%2F1638775007240WhatsApp%20Image%202021-12-04%20at%204.39.33%20PM.jpeg?alt=media&token=3b715ad9-b1e2-42aa-a9fe-1823cb0dd717)
भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दाम लोगों की चिंता का कारण बने हुए हैं । ऐसे में बड़ी संख्या उन लोगों की है जो इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट करना चाह रहे हैं । अब अगर बात दोपहिया वाहन की करें तो बाजार में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के कई विकल्प मौजूद हैं । आप अपनी मोटरसाइकिल को किसी की किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से बदल सकते हैं । इस मौके पर कंपनी के नेशनल सेल्स हेड श्री संजय चटर्जी ने बताया कि हमारी स्कूटर मात्र 20 पैसे में एक किलोमीटर चलती है और ओकीनावा इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल मात्र 30 रुपये में 280 किलोमीटर तक चल सकती है । यह सिंगल चार्ज पर 95 km की रेंज ऑफर करती है । Okinawa Praise Pro में 2kWh की लिथियम-आयन बैटरी और 1kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर वॉटरप्रूफ है। यह स्कूटर Economy, Sport और Turbo समेत तीन राइडिंग मोड्स के साथ आता है। Economy मोड पर यह इसकी टॉप स्पीड 30-35 kmph है जबकि Sport मोड में यह 50-60 kmph की रफ्तार से चलता है इसके अलावा Turbo मोड पर यह 65-70 kmph की रफ्तार से चलता है।
विनायक ओकीनावा की प्रबंधक श्रीमती साक्षी के अनुसार भविष्य के लिए सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ी को बढ़ावा दे रही है, हमें इस सेगमेंट में बहुत उम्मीद है और साथ ही कस्टमर्स भी बहुत उत्साह के साथ यह गाड़ी को देखने और खरीदने आ रहे है। उनके द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है ।