हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग चौड़ीकरण के तहत डोईवाला के पास लच्छीवाला में टोल टैक्स बैरियर स्थापित किया गया है। 1 फरवरी से यहां दून और हरिद्वार समेत सभी जिलों के निवासियों के लिए सरकार द्वारा टोल बैरियर में टैक्स देने के आदेश हैं।
मगर टैक्स को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा। पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मांग की थी कि लच्छीवाला एवं डोईवाला के निवासियों के लिए टोल टैक्स माफ किया जाए।