Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Sep 2023 3:08 pm IST

ब्रेकिंग

बारामूला एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, दो शव बरामद; तीसरी लाश नहीं उठा पाए सुरक्षाबल


बारामूला: जम्‍मू-कश्मीर के बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास उरी और हथलंगा क्षेत्र में शनिवार को भारतीय सेना ने एनकाउंटर में तीनों आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दो आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। जबकि, तीसरे आतंकी का शव बॉर्डर के पास पड़ा है। पाकिस्तान पोस्ट से लगातार फायरिंग होने की वजह से शव नहीं उठाया जा सका है और तीनों की पहचान होना भी बाकी है।

उरी और हथलंगा में सुबह आतंकियों के देखे जाने के बाद सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। ये वही क्षेत्र है, जहां दिसंबर 2022 में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। तब एक गुफा से हथियारों का जखीरा बरामद किया था।

चिनार कोर ने पोस्‍ट कर दी जानकारी

वहीं, चिनार कोर ने X पर एक पोस्ट में लिखा- तीन आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया और सैनिकों ने उनका मुकाबला किया। दो आतंकवादियों के शव मिल गए हैं, लेकिन आसपास के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी चौकी से गोलीबारी के कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद करने में दिक्कत हो रही है। ऑपरेशन जारी है।