बीते दिनों हुई बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। इस पार्टी में जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने आकर रौनक बढ़ा दी। वहीं शहनाज गिल भी बला की खूबसूरत लगा रही थीं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रश्मि देसाई और शहनाज गिल के बीच मन मुटाव देखने को मिल रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज गिल जैसे ही पार्टी में पहुंचती हैं सभी से हाय हैलो करती हैं, तभी वीडियो में रश्मि देसाई भी नजर आती हैं और वे शहनाज को देखते ही दूसरी तरफ चली जाती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लगातार श्मि देसाई पर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'रश्मि का चेहरा तो देखो। ' वहीं दूसरे ने कमेंट किया- 'रश्मि कैसे गायब हो गई।'