DevBhoomi Insider Desk • Thu, 27 Jan 2022 6:26 pm IST
राजनीति
मसूरी: बीजेपी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, गणेश जोशी बोले- 10 मार्च को खिलेगा कमल
कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी गणेश जोशी ने मसूरी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली. साथ ही विधायक गणेश जोशी ने जनसंपर्क भी किया. वहीं, गणेश जोशी ने चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल देखा जा रहा है. लोग काफी संख्या में सदस्यता लेकर बीजेपी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी में ठंड के बावजूद भी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीजेपी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जिससे साफ है कि बीजेपी के 60 प्लस के नारे की शुरुआत मसूरी विधानसभा सीट से होगी. गणेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने विकास को लेकर एक आयाम स्थापित किया है. उससे जनता बीजेपी से काफी प्रभावित है और इसी को लेकर लोग लगातार बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.