मर्चुला (अल्मोड़ा)। सल्ट के मर्चुला स्थित महाशीर फिशिंग कैंप में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह कौतिक का आगाज हुआ। समारोह में तीन दिन तक विभिन्न देशों की चयनित 39 फिल्मों को दिखाया जाएगा। पहले दिन असम की फिल्म सिमको से समारोह का शुभारंभ किया गया। एसडीएम गौरव पांडे ने समारोह का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक और समारोह की आयोजक शालिनी साह ने बताया कि समारोह के लिए फरवरी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इस दौरान विभिन्न देशों की 110 फिल्में आई थीं। इसमें से 39 फिल्मों की स्क्रीनिंग समारोह में की जाएगी। इसके साथ ही फिल्म निर्माण और वर्तमान चुनौतियों पर बहस होगी। समारोह में ईरान, स्पेन, यूके, तुर्की और कनाडा की फिल्में दिखाई जाएंगी। ओडिशा, असम, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से पहुंचे निर्देशकों ने भी फिल्म निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किये। बताया गया कि शनिवार को भी निर्देशक और निर्माताओं के बीच विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।