Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Oct 2021 7:00 am IST


JEE Advanced Result: उत्तराखंड के मेधावियों ने लहराया परचम


जेईई एडवांस के रिजल्ट में उत्तराखंड के मेधावियों ने भी परचम लहराया। शुक्रवार देर रात मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के हार्दिक गर्ग ने ऑल इंडिया में 89वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। हार्दिक गर्ग डीपीएस रानीपुर का छात्र है। विगत दो सालों से आईआईटी की तैयारी कर रहा है। हार्दिक के पिता बीएचईएल में कार्यरत हैं। आकाश इंस्टीट्यूट के ब्रांच मैनेजर के मुताबिक सार्थक की 817वीं रैंक, आदित्य गर्ग की 1507वीं रैंक, सौम्य राज की 1975वीं रैंक आई है। वहीं, प्रखर गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 645 प्राप्त की है। प्रखर गुप्ता निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। पिता परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।