उत्तरकाशी: दस वर्षों के अंतराल में पुरोला विधानसभा सीट के मतदान में 9.09 प्रतिशत की कमी आई है, जो जनप्रतिनिधियों और सिस्टम के प्रति आक्रोश भी हो सकता है। इस आक्रोश को भांपने में अभी तक राजनीतिक दल और सरकारी तंत्र दोनों विफल रहे हैं। जनपद उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा क्षेत्र विकास की ²ष्टि से उपेक्षित है। अभी तक 30 से ज्यादा गांव सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। 2017 में पुरोला विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों ने चुनाव बहिष्कार किया था, जबकि 2022 के चुनाव में दो गांवों ने चुनाव बहिष्कार किया और तीन गांवों में बहिष्कार के चलते बेहद ही कम मतदान हुआ है। इसका सीधा असर मतदान प्रतिशत पर पड़ रहा है।
पुरोला विधानसभा में पिछले मतदान का प्रतिशत-
2007,75.80
2012,77.60
2017,72.55
2022,68.51