करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अपनी शादी की योजना और रिश्ते को लेकर इनदिनों सुर्खियों में हैं। बिग बॉस 15 के घर से तेजस्वी और करण एक-दूसरे के करीब आये थे और उनकी केमेस्ट्री भी दर्शकों ने खूब पसंद की थी। एक तरफ तेजस्वी प्रकाश जहां रियलिटी शो बिग बॉस 15 की विजेता रहीं वहीं करण कुंद्रा दूसरे रनरअप रहे हैं। दरअसल शुक्रवार रात करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक शूट से लौटते हुए देखा गया।जिस दौरान पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद भी किया। हालांकि इस दौरान तेजस्वी प्रकाश खुद को छिपा नहीं सकीं और शर्मा गईं।दूसरी तरफ करण कुंद्रा ने अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की, पर वह भी असफल रहे और हंस पड़े। पैपराजी ने भी कहा, 'भाई गेम कर दिया आपने... भाई घोटाला कर दिया।' दिलचस्प बात यह है कि करण और तेजस्वी के परिवार ने उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है, पर अभी तक करण कुंद्रा ने उनसे शादी के लिए नहीं कहा है।