टिहरी-जिले में जंगलों में लगी आग अब धीरे-धीरे बिकराल रूप ले रही है। वन कर्मी से लेकर ग्रामीण निरंतर आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते सफलता नहीं मिल पा रही है। इस वर्ष अभी तक 101 आग की घटनाएं हो चुकी है, जिसमें करीब 128 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली वन संपदा को नुकसान हुआ है।