पौड़ी जिले के श्रीनगर नैथाणा पुल में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक बाइक पर सवार होकर बीच पुल में पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह अलकनंदा नदी में बहता चला गया. इस बीच नदी किनारे कुछ महिलाओं ने युवक को डूबते देखा, जिसके बाद उन्होंने आवाज लगातार लोगों को सूचित किया. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. युवक की बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.