पुलिस ने स्कूली बच्चों को आग की घटनाओं से बचाव की जानकारी दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में फायर यूनिट की टीम खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी पहुंची। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को आग लगने के कारण, बुझाने की विधियां, घरेलू गैस में आग लग जाने पर उसे बुझाने की विधि व लाइव जैकेट के प्रयोग के बारे में बताया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112 से भी अवगत कराया। यहां लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह, फायरमैन नरेश जोशी, विनोद सिंह मेहरा, चालक मोहन नाथ रहे।