Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Aug 2023 8:00 am IST


उत्तराखंड में मॉनसून के तेवर देख Expert परेशान ! जानिए क्यों ?


उत्तराखंड में मानसून इस साल जमकर बरस रहा है। कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने तो कहीं सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई। कुछ जिले ऐसे भी रहे हैं जिनमें बारिश का आंकड़ा सामान्य स्थिति तक नहीं पहुंचा है। सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में बागेश्वर और हरिद्वार प्रमुख हैं। बारिश पर एक्सपर्ट को भी चिंता है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की वेबसाइट के अनुसार पूरे राज्य में 26 अगस्त तक 1046.1 एमएम बारिश हो चुकी है। जो सामान्य बारिश के आंकड़े 944.8 एमएम से 11 प्रतिशत ज्यादा है। जिलेवार बात करें तो बागेश्वर में सामान्य से करीब तीन गुना और हरिद्वार में दो गुना ज्यादा बारिश हुई।बागेश्वर में इस अवधि तक सामान्य तौर पर 644.3 एमएम बारिश होती है, वहीं इस बार 1798.3 एमएम बारिश हो चुकी है। हरिद्वार में भी सामान्य बारिश का आंकड़ा 791.9 एमएम है जबकि अब तक 1325.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है।वहीं चमोली, देहरादून, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में भी सामान्य से ज्यादा बादल बरसे हैं। चम्पावत व नैनीताल जिले में सामान्य से 20 प्रतिशत तक कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बादल सामान्य से 15 फीसदी कम बरसे हैं।अल्मोड़ा में 572.4 एमएम बारिश हो चुकी है जो सामान्य बारिश 644.3 एमएम के आसपास ही है। वहीं उत्तरकाशी में भी अभी तक 901.7 एमएम बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य बारिश 950.2 एमएम के नजदीक है।