Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 11:30 am IST


सड़कों पर उतरे कुमाऊं के हजारों कर्मचारी-शिक्षक, ओपीएस बहाली की लड़ाई लड़ने का किया ऐलान


देहरादून : पुरानी पेंशन स्कीम  (OPS) बहाली की मांग को लेकर कुमाऊं के हजारों कर्मचारी-शिक्षक रविवार को हल्द्वानी की सड़कों पर उतर आए। एक निजी बैंक्वेट हॉल में सभा कर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने संगठित होकर 2023 में ओपीएस बहाली की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। इस दौरान दो किलोमीटर पैदल मार्च निकालकर एकजुटता दिखाई गई। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। रविवार को कुमाऊं के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और गढ़वाल के चमोली व हरिद्वार जिले से 3 हजार से अधिक शिक्षक-कर्मचारी वाटिका बैंक्वेट हॉल स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने हिमाचल और पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होने की अपील की। सभा को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मंजीत पटेल, चंद्रहास सिंह, विक्रमादित्य सिंह मौर्य, प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, जगमोहन रावत, धीरेंद्र पाठक समेत दर्जनों कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।