Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Oct 2022 4:27 pm IST


कांग्रेस ने BJP पर लगाया हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, किया सत्याग्रह


हाल ही में हरिद्वार में हुए जिला पंचायत चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद आत्ममंथन करने के बजाए कांग्रेस अब सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनाव में धांधली कर जीत हासिल करने का आरोप लगा रही है. चुनाव में हुई गड़बड़ियों को लेकर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया. इस दौरान हैरानी की बात यह रही कि इस कार्यक्रम में न तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और ना ही महानगर अध्यक्ष शामिल हुए, यहां तक की कुछ विधायक भी अंतिम समय में सिर्फ नाम मात्र के लिए हाजिरी दिखाने के लिए पहुंचे.

पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों करारी शिकस्त खाने के बाद भी शायद कांग्रेस अपनी बुनियाद मजबूत नहीं कर पाई, जिसका नतीजा हाल ही में हरिद्वार में हुए जिला पंचायत चुनाव में देखने को मिला, जिसमें कांग्रेस के हाथों से एक बार फिर छोटी सरकार यानी जिला पंचायत की कुर्सी निकल गई. इस चुनाव में कांग्रेस बमुश्किल 8 सीटें ही जीत पाई. चुनाव हारने के बाद कांग्रेस अब चुनावों में गड़बड़ी का रोना रो रही है. इसी को लेकर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने तंबू लगा करीब दो घंटे का सत्याग्रह कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग कर सीटें जीतने का गंभीर आरोप लगाया.