Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 17 Oct 2021 8:56 am IST


रवि दहिया ने काली मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना


 हरिद्वार। ओलंपिक 2021 में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाले पहलवान रवि दहिया ने हरिद्वार पहुंचकर दक्षिण काली मंदिर पहुँच कर माँ काली के दर्शन किये और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से भी आशीर्वाद लिया। शनिवार को भारत को कुश्ती में स्वर्ण पदक दिलाने वाले पहलवान रवि दहिया हरिद्वार के दर्शन काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले मां काली के दर्शन किए और उसके बाद निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद देने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए रवि दहिया ने कहा कि मैं अपने साथियों के साथ भगवान केदारनाथ के धाम पहुंचे थे जहां से उन्हें केदारनाथ धाम के दर्शन कर समाज मंदिर के दर्शन किए और जय मां काली के दर्शन और आचार्य महामंडलेश्वर से आशीर्वाद लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। रवि दहिया ने ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है मैंने कहा कि रवि भाई और पहलवान सर हरिद्वार आते रहते हैं माई और भोलेनाथ की सेवा करते रहते हैं उनके बच्चे समाने आने वाले समय में यह और अधिक मेहनत करके देश का नाम रोशन करें करेंगे।