Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jun 2023 3:41 pm IST


चमोली: छिनका के पास बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहा लैंडस्लाइड, अवरुद्ध हो रहा मार्ग


उत्तराखंड के चमोली जिले में छिनका के पास लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया है. हालांकि अभी भी नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे है. इसीलिए एनएचएआई ने जेसीबी मशीनें तैनात की है. यदि पर भारी मात्रा में मलबा गिरे तो उसे तत्काल हटाया जा सके.

बता दें कि मॉनसून सीजन शुरू होते ही पहाड़ों पर लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. पहाड़ियों से अक्सर भारी मात्रा में भूस्खलन होता है, जिसकी वजह से कई बार हाईवे अवरुद्ध हो जाता है. गुरुवार को चमोली जिले में भी छिनका के पास लैंडस्लाइड हो गया था, जिसके बाद ये हाईवे पूरी तरह के अवरुद्ध हो गया था. काफी समय के बाद एनएचएआई ने शुक्रवार तड़के चार बजे मार्ग को खोल दिया था, लेकिन सुबह फिर से मार्ग बंद हो गया था. हालांकि दोपहर तक दोबार से हाईवे पर आवाजाही शुरू कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक पुलिस अभी वाहनों को रोक-रोक भेज रही है, ताकि छिनका के पास जाम की स्थिति न बने. इसके बाल चमोली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात से सीजन में पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं निरंतर हो रही है. जगह-जगह रोड पर मलबा आ जा रहा है. कही-कही भू-धसाव भी देखने को मिल रहा है. इस हालात में सड़क दुर्घटनाओं होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में ध्यान से और जरुरत पड़ने पर ही पहाड़ी इलाकों में सफर करे.