Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 10:27 am IST


हरिद्वार में कच्ची शराब के अड्डों पर छापा, सैकड़ों लीटर लहन की नष्ट, हल्द्वानी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार


आबकारी विभाग चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है. लगातार मिल रहे कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां और लहन आबकारी विभाग के लिए चुनौती बनी हुई हैं. दरअसल पिछले कई वर्षों से लक्सर के पथरी थाना क्षेत्र के पास कच्ची शराब के माफियाओं को पकड़ने में आबकारी विभाग हो या पुलिस दोनों ही विफल नजर आए हैं.कच्ची शराब की भट्ठियों पर आबकारी विभाग का छापा: ताजा मामला बुधवार का है. एक बार फिर आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. टीम को सफलता के नाम पर कच्ची शराब की भट्ठियां तो मिलीं, लेकिन भट्ठियां चलाने वाले शराब तस्कर नहीं मिले. शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली लहन भी मिली, लेकिन लहन बनाने वाले नहीं मिले. आबकारी विभाग की टीम द्वारा लक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई. छापेमारी में पथरी नाले के पास 800 लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन मिली. लक्सर की टीम को भी पथरी के पास एक गांव में कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठी और 800 लीटर लहन मिली. लहन को आबकारी की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.