Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 8:38 am IST


LIC ने लॉन्च किया Saral Pension प्लान, 6 महीने बाद ले सकते हैं लोन


भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज यानी 1 जुलाई, 2021 से एलआईसी की सरल पेंशन योजना शुरू की है। यह गैर-लिंक्ड, सिंगल प्रीमियम योजना होगी। यह भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार Immediate Annuity plan है। इस योजना में सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियम और शर्तें हैं। LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प है। इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा।