Read in App


• Mon, 24 May 2021 7:18 am IST


भूकंप के झटकों से हिली हरिद्वार की धरती


 देर रात महसूस किए गए थे झटके
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। रविवार की रात करीब 12:30 बजे हरिद्वार में भूकंप के झटके तेजी से महसूस किए गए ।अचानक ही धरती हिली तो लोगों को भूकंप आने का एहसास हुआ। घरों में बिजली के पंखे हिलने लगे। खतरा महसूस कर कई लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने एक दूसरे को भी आवाज लगाकर जगाया। हालांकि भूकंप के झटके कुछ सेकंड के ही थे। उसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया लेकिन इन झटकों ने लोगों में इतनी दहशत पैदा कर दी कि काफी देर तक उसके बाद कोई सो नहीं पाया। मध्य हरिद्वार निवासी राजीव कुमार ने बताया कि पूरे परिवार के साथ टीवी पर फिल्म देख रहे थे तभी अचानक बिजली का पंखा घर घर की आवाज करते हुए हिलने लगा, बेड भी मिला तो भूकंप आने का एहसास हुआ। इस पर सभी लोग बाहर की तरफ भागे। आसपास के लोग भी कमरों से बाहर निकल आए । वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें भी भूकंप के झटके महसूस हुए। सुबह लोग भूकंप के झटकों की चर्चा करते दिखाई दिए।