टिहरी-कोरोना संक्रमणकाल में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर सरकारें बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन नरेंद्रनगर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में 75 लाख की लागत से तैयार ऑक्सीजन प्लांट महज शो पीस बना है। इलेक्ट्रिक पैनल के अभाव में चार माह से ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारी अब एक सप्ताह में प्लांट से ऑक्सीजन मिलने का दावा कर रहे हैं।