Read in App


• Sat, 9 Jan 2021 4:22 pm IST


बर्ड फ्लू से देहरादून में दहशत का माहौल- देखें खास रिपोर्ट



देहरादून। बर्ड फ्लू की आहट से प्रदेश में पोल्ट्री कारोबारियों को तगड़ा झटका लगा है। बाजार में मुर्गे और अंडे की कीमत में तेजी से गिरावट हो रही है। कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि 60 से 70 प्रतिशत रेट कम हो चुके हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। बर्ड फ्लू से प्रभावित पोल्ट्री कारोबार पर देवभूमि इनसाइडर संवाददाता महेश्वर प्रसाद औऱ कैमरामैन सलमान की विशेष रिर्पोट ।