सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बच्चे सुनसान सड़क पर जाते हुए नजर आ रहे हैं तभी अचानक से कुत्तों का एक झुंड उन बच्चों को घेर लेते हैं। इस दौरान बच्चे ने अपनी सूझबूझ से उन कुत्तों को भगा सका।
दरअसल, वायरल वीडियो में 2 बच्चे आधी रात सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुत्तों का झुंड उन्हें आकर घेर लेता है। इस दौरान एक बच्चा तो चतुराई दिखाकर भाग जाता है, लेकिन दूसरा बच्चा कुत्तों के बीच में फंस जाता है।
वह भी भागने की कोशिश करता है लेकिन कुछ और कुत्ते उसे घेर लेते हैं, और बच्चे ने चतुराई से काम करते हुए उन सभी कुत्तों को अपने पास से भगा देता है। बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर Figen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।
देखें वीडियो...