एक किलो चरस के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बड़कोट थाना पुलिस ने हनुमानचट्टी के पास दो युवकों रोककर तलाशी ली तो दोनों से 500-500 ग्राम चरस बरामद हुई। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान प्रवेश व शुभम निवासी निषणी बड़कोट के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।