Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 9:30 pm IST


सड़क किनारे एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप


तनवीर अली’– समीपवर्ती वन विभाग के टांडा रेंज में सड़क किनारे एक गुलदार का शव मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग को गुलदार का शव देर सायं बरामद हुआ जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा रेंज कार्यालय पहुंचाया। जहां पशु चिकित्सालय के चार से पांच चिकित्सकों की मौजूदगी में गुलदार का पोस्टमार्टम किया गया।

वहीं वन विभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मृत गुलदार 3 से 4 वर्ष की मादा थी उसके शरीर पर लगी चोटों से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी वाहन से टकरा कर इसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के असली कारण का पता चल पायेगा।