Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 3:15 pm IST

जन-समस्या

डीडीहाट जिले के लिए चल रहे आंदोलन को शुक्रवार को 50 दिन पूरे


डीडीहाट जिले की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन को आज 50 दिन हो गए हैं। इससे पहले आंदोलन के 49वें दिन बृहस्पतिवार को भी आमरण अनशन जारी रहा। जिला बनाओ संघर्ष समिति ने गैरसैंण के शीतकालीन सत्र तक जिला घोषित न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

एक अक्तूबर से रामलीला मैदान में डीडीहाट को ओबीसी जिला बनाने की मांग को लेकर जारी है। आमरण अनशन में बैठे अमन मेहता और बलवंत सिंह कठायत के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अमन मेहता को आमरण अनशन में बैठे छह दिन हो गए हैं। जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक लवि कफलिया और राजेंद्र बोरा ने कहा कि भाजपा ने डीडीहाट जिले को लेकर हमेशा से राजनीति की है। डीडीहाट जिले को लेकर भाजपा हमेशा विरोधाभास बयानबाजी करती आ रही है। आमरण अनशन में बैठे लोगों के समर्थन में आए कई संगठनों ने जिले को लेकर बनाए गए पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट गैरसैंण में होने वाले विधान सभा के शीतकालीन सत्र में रखकर पुनर्गठन आयोग को समाप्त करने की मांग की है।