Read in App


• Sat, 6 Feb 2021 3:54 pm IST


नवागंतुक अधिकारियों ने लिया देश की रक्षा का संकल्प


एसएसबी सीटीसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में नवागंतुक अधिकारियों ने देश की रक्षा का संकल्प लिया। उप निरीक्षकों का दीक्षांत समारोह सादगीपूर्ण संपन्न हुआ। पासिंग आउट परेड के बाद पांच प्रशिक्षु अधिकारी एसआई के पद पर एसएसबी में विधिवत शामिल हो गए। इस मौके पर प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु सम्मानित किए गए। बीते शुक्रवार को सीटीसी परेड मैदान में एसआई के 20 वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम द्वितीय कमान अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने प्रशिक्षुओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका कहना है कि पांच प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी के तौर पर नियुक्त हो रहे हैं। इनमें चार पुरुष व एक महिला अधिकारी है। तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि सीटीसी के डीआईजी (उप महानिरीक्षक) सृष्टिराज गुप्ता को प्रशिक्षुओं ने सलामी दी। इस मौके पर डीआईजी गुप्ता ने कहा कि 48 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को पाठ्यक्रम के अनुसार 42 विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवांगुतक अधिकारी बल के मूल मंत्र ‘राष्ट्र सुरक्षाय: कृत संकल्पोस्ति‘ को ग्रहण कर राष्ट्र सेवा एवं जन सेवा में समर्पित रहेंगे। वह वाहिनियों में जाकर अपने दायित्वों निर्वह्न करेंगे। कार्यक्रम के अंत में डीआईजी ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को अवार्ड दिए।