Read in App


• Sat, 11 Jan 2025 6:02 pm IST

खेल

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेंगे KL RAHUL ?


अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति ने दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सफेद गेंद की घरेलू सीरीज से ब्रेक के अनुरोध को खारिज करने का फैसला किया है, जो 22 जनवरी को कोलकाता में 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ शुरू होगी.

केएल राहुल, जो वैसे भी अब टी20I के लिए योजना का हिस्सा नहीं हैं, ने कथित तौर पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वनडे से भी ब्रेक मांगा था. बीसीसीआई चयन समिति ने शुरू में राहुल के अनुरोध पर सहमति जताई थी, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट  के अनुसार, उन्होंने यू-टर्न लेने का फैसला किया है.रिपोर्ट में कहा गया है कि अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 'पुनर्विचार किया' और राहुल को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा. 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्कवाड को अंतिम रूप देने का मौका होगी, जो 19 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी.