Read in App


• Wed, 8 Nov 2023 4:36 pm IST


आदर्श और अंजलि ने सबसे तेज दौड़ लगाई


टिहरी : नरेन्द्रनगर विधानसभा के न्याय पंचायत मणगांव खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ राइंका पोखरी के खेल मैदान में शुरु हुये। विजेता खिलाड़ियों और टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया।बुधवार को राइंका पोखरी के प्रागंण में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्व. बेलमति चौहान महाविद्यालय पोखरी की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा और गजा तहसीलदार रेनू सैनी ने संयुक्त रूप से किया। अंडर 14 बालक वर्ग 6 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श, बालिका वर्ग में अंजलि, लंबी कूद बालक-बालिका वर्ग में गगनदीप, कोमल, गोला फेंक में अनुराग, कबड्डी बालिका वर्ग में हाईस्कूल पेंदर्स, बालक वर्ग में राइंका चाका की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य खेल प्रतियोगिताऐं भी संपन्न हुई। मौके पर राइंका पोखरी प्रधानाचार्य जीएल बैरवाण, संजय नेगी, रमेशलाल शाह, शकुंतला परमार, सुशीला पंवार, विपिन चन्द्र, महाराज सिंह राणा,लोकेंद्र बिजल्वाण, किरन, दिनेश बिजल्वाण,डॉ. साकेत, जगत सिंह असवाल, राकेश प्रसाद पाण्डेय, हेमलता खंडूरी, दलबीर चौहान आदि उपस्थित थे।