दिनेशपुर। गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता (दिनेशपुर कप) में हल्द्वानी की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हल्द्वानी ने तीसरे क्वार्टर फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में पिछले साल की विजेता कॉर्बेट एफसी उत्तराखंड की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से पराजित किया। शानदार प्रदर्शन के लिए हल्द्वानी के गोलकीपर हर्षित बिष्ट को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में फ्लड लाइट की रोशनी में खेला गया तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीम की रक्षापंक्ति और गोलकीपर ने शानदार बचाव से हर हमले को नाकाम कर किया। मैच के दौरान कार्बेट एफसी के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई आसान मौके गंवाए। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मुकाबला बराबरी पर छूटने पर निर्णायक ने पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों को 5-5 किक दिए गए, जिसमें हल्द्वानी ने पांचों किक को गोल में बदल दिया। कॉर्बेट एफसी की एक किक को हल्द्वानी के गोलकीपर हर्षित बिष्ट ने डाइव मारकर रोक दिया। शानदार बचाव के लिए हर्षित को टूर्नामेंट दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में भूपाल सिंह नेगी मुख्य और आनंद देव व किशोर डे सहायक निर्णायक थे।