प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने शिल्पकार सामुदायिक भवन के लिए चयनित भूमि पर सवाल उठाए हैं। समिति का कहना है कि जिस स्थान पर भवन बनाया जा रहा है, वह सुरक्षित नहीं है।
सोमवार को पंचायत भवन श्रीकोट में शिल्पकार कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का मुद्दा प्रमुखता से उठा। सदस्यों ने कहा कि जिस स्थान पर पूर्व में भूमि आवंटित की गई थी, वहां भवन निर्माण नहीं हो रहा है। दूसरी जगह पर भवन निर्माण कार्य चल रहा है। यह स्थान सुरक्षित नहीं है। यहां अलकनंदा नदी से कटाव का खतरा है। भवन को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि बेस अस्पताल के लिए शिल्पकारों ने अपनी निजी भूमि दी लेकिन भूमिधरों को अस्पताल में नौकरी नहीं दी गई।