Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Aug 2023 4:45 pm IST


13 छात्र-छात्राओं का उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन


लोहाघाट (चंपावत)। नगर स्थित ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 13 छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।प्रबंधक लोकेश पांडेय और प्रधानाचार्य राहुल जोशी ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को जिला स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा में स्कूल के वासु सिंह, यक्ष अधिकारी, हर्षित बोहरा, सक्षम पुनेठा, नवल सिंह देव, जयंत मेहता, रक्षित महरा, दक्ष राना और छात्राओं में आराध्या करायत, प्रेरणा पांडेय, अदिति कुंवर, साक्षी कुंवर, तनिष्का जोशी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है।