रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 18 सितंबर को आसफनगर झाल से मिले एक लावारिस शव का बीती रात अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार मंगलौर कोतवाली के मुस्लिम पुलिस कर्मी यूनुस बेग ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। बता दें कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी इस शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन मृतक के हिन्दू होने की पहचान हो गई थी।