अल्मोड़ा : युगांडा में आयोजित डब्लडब्लूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है। उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक युगांडा के कंपाला में आयोजित बीडब्लूडब्लूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल में मनसा और गायत्री रावत की जोड़ी ने युगांडा की ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शामिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को 21-5, 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उनकी उपलब्धि पर पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, डॉ. अलकनंदा अशोक, राम अवतार, कोच डीके सेन, प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार आदि खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।