ओडिशा के बालासोर जिले में रथ यात्रा उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां 28 साल का युवक को बिजली के तार से करंट लंगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, रथ खीचते वक्त ये हादसा हुआ।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, बस्ता थाना क्षेत्र के गुडीखाल मठ गांव में जब लोग त्योहार मना रहे थे। उसी दौरान रथ के ऊपर 11 किलोवोल्ट के तार को छू गया। और बारिश में भीगी होने के चलते लोहे की प्लेटों के संपर्क में आने से 8 लोगों को करंट लग गया।
सभी घायलों को आनन-फानन में उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तो उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया।