देहरादून। मसूरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सन एंड स्टार होटल से नीचे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जिसका जीजा वहां पर मौजूद है. पुलिस सहायता चाहते हैं । सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो सन एंड स्टार होटल लाइब्रेरी मसूरी से नीचे सुमित्रा भवन में शुभम पुत्र ललित निवासी रानीपोखरी किराए के मकान में रहते हैं, जिन्होंने बताया कि मेरा ममेरा भाई अंकित पंवार पुत्र रामचंद्र सिंह पवार निवासी बाडोवाला देहरादून उम्र करीब 23 वर्ष होटल में ट्रेनिंग हेतु मेरे पास आया था. कल शाम को खाना खा कर लेटा था वह नशे का भी आदी था। सुबह देखा तो हिल-डुल नहीं रहा था, तो हमने बिस्तर खोलकर देखा तो उसके नाक से खून तथा मुंह से झाग आ रहे थे । अंकित मृत पाया गया। जिस पर हमने अपने परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी । मृतक के परिजन मौजूद है. पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।